अजब गजब: गिलहरियों के आतंक के चलते यात्रियों से भरी ट्रेन को करना पड़ा स्टॉप, जानें क्या है मामला

  • गिलहरियों ने किया ट्रेन पर यात्रियों को हैरान
  • रेलवे अधिकारी हो गए परेशान
  • लोगों ने दी प्रतिक्रिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-23 11:32 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जब भी ट्रेन कैंसिल होती है तो हम लोग रेलवे से काफी निराश होते हैं। हालांकि, भारत में तो ट्रेन कैंसिल होने के कई सारे कारण होते हैं। जिसमें से एक बड़ा कारण तो कोहरा और इंजन खराब होना होता है। वहीं एक और मामला सामने आया है जो भारत का नहीं बल्कि ब्रिटेन का है। जहां पर ट्रेन को कैंसिल करने का कारण बहुत ही चौंका देना वाला है।

लाख कोशिशें नाकाम

ब्रिटेन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें दो गिलहरियों की वजह से रेलवे अधिकारियों को ट्रेन कैंसिल करवानी पड़ी है। ये मामला ग्रेट वेस्टर्न रेलवे की ट्रेन में हुई है। ये ट्रेन गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी जिसमें बैठे सारे ही यात्री काफी हैरान हो गए थे। साथ ही सब ये ही सोच रहे थे कि ये दोनों गिलहरियां कैसे अचानक से डिब्बे में घुस गईं। उस ट्रेन में चढ़ी दोनों गिलहरियों ने दम भर के आतंक मचाया हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन गिलहरियों को ट्रेन से उतारने की कई कोशिशों के बाद भी गिलहरियां ट्रेन से नीचे उतरने का नाम नहीं ले रही थीं। यात्रियों को भी इससे काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।

नहीं मानी गिलहरियां

ट्रेन में मौजूद सारे यात्री हैरान थे कि कैसे ये गिलहरियां घुस आईं। वह गिलहरियां घबराहट के चलते इधर-उधर भाग रही थीं। जिसके चलते वहां मौजूद अधिकारियों ने कोच का हाल देखा तो यात्रियों को दूसरे डिब्बे में भेजा और ट्रेन के डिब्बे को लॉक कर दिया। गिलहरियों का आतंक देखकर रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन को कैंसिल करना पड़ा।

घटना को किया शेयर

इस घटना को सोशल मीडिया में शेयर करने के बाद लोगों ने काफी प्रतिक्रिया दिखाई। एक यूजर ने लिखा कि ब्रिटेन की गिलहरियां तो राजा-महाराजा जैसी जिद्दी हैं। दूसरे ने लिखा कि, लगता है इन दोनों ने ट्रेन को ही अपना घर समझ लिया है। तभी दूसरे ने लिखा, इनका कोई साथी ट्रेन में छूट गया होगा। 

Tags:    

Similar News